कॉलेज में CAA पर चर्चा में घमासान - हिंसा में आधा दर्जन स्टूडेंट घायल

कॉलेज में CAA पर चर्चा में घमासान - हिंसा में आधा दर्जन स्टूडेंट घायल

नई दिल्ली। कॉलेज में नागरिक संशोधन कानून को लेकर आयोजित की गई चर्चा घमासान का मैदान बन गई। टीका टिप्पणी को लेकर भड़की हिंसा की चपेट में आकर आधा दर्जन स्टूडेंट घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा की इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराने की बात कही है।

दरअसल असम के गुवाहाटी यूनिवर्सिटी कैंपस में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी की ओर से चर्चा का आयोजन किया गया था। वाद विवाद प्रतियोगिता के दौरान एक समूह की ओर से विरोध किए जाने पर यूनिवर्सिटी के भीतर हिंसा भड़क गई।

हालात ऐसे हुए कि एक दूसरे की जान लेने पर उतारू स्टूडेंट को काबू में करने के लिए पुलिस को मौके पर पहुंच कर हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक स्टूडेंट द्वारा एक दलील दिए जाने के बाद अन्य स्टूडेंट आमने-सामने आ गए और दो पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।

इस दौरान हुए घमासान की चपेट में आकर आधा दर्जन स्टूडेंट घायल हो गए। कुछ छात्रों को मामूली चोटे आई थी जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। विद्यार्थी परिषद का कहना है कि छात्रों के एक समूह द्वारा आयोजन की शुरुआत में रुकावट डालने की कोशिश की गई और बाद में उन्होंने आयोग को के ऊपर हमला कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top