बोले सीजेआई- प्रतिभा केवल शहरी लोगों की नहीं है जागीर

बोले सीजेआई- प्रतिभा केवल शहरी लोगों की नहीं है जागीर

नई दिल्ली। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यानी सीजेआई डॉक्टर जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड़ ने कहां है कि प्रतिभा कोई शहरी लोगों की जागीर नहीं है। ओडिशा के दस अलग-अलग जनपदों में वर्चुअली हाईकोर्ट का उद्घाटन करते हुए सीजेआई ने कहा है कि प्रतिभा की कोई भौगोलिक सीमा नहीं होती है और यह उन लोगों का एकाधिकार भी नहीं है जो नगरों एवं महानगरों में रहते हैं।

शनिवार को ओडिशा के दस अलग-अलग जनपदों में वर्चुअल हाईकोर्ट का उद्घाटन करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डॉक्टर जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड ने कहां है कि प्रतिभा के ऊपर उन लोगों का एकाधिकार नहीं है जो नगरों एवं महानगरों में रहते हैं, क्योंकि प्रतिभा की कोई भौगोलिक सीमा नहीं होती है।

उन्होंने राज्य भर में बार सदस्यों से वर्चुअल बातचीत करते हुए हाईकोर्ट के महत्व को भी समझाया और ओडिशा के चीफ जस्टिस की जमकर तारीफ की।

चीफ जस्टिस ने कहा है कि 2 साल पहले क्या किसी ने इस बात को सोचा था कि ओडिशा के हर जनपद में हाईकोर्ट होगी, लेकिन आज वर्चुअली हाईकोर्ट शुरू करके यह सब मुमकिन हो सका है।

Next Story
epmty
epmty
Top