नागरिक सुरक्षा समिति ने किया कोरोना योद्धाओं की समस्याओं पर विचार

नागरिक सुरक्षा समिति ने किया कोरोना योद्धाओं की समस्याओं पर विचार

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा संचालित निगरानी सुरक्षा समिति की बैठक में कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे सफाई कर्मियों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए उनके निवारण के प्रयास का निर्णय लिया गया। बाद में कोरोना की रोकथाम के लिए सैनिटाइजेशन अभियान चलाते हुए दुकानों व बाजारों को सैनिटाइज किया गया।


बृहस्पतिवार को नगर निगम द्वारा संचालित निगरानी सुरक्षा समिति की बैठक नगर निगम पार्षद पुनीत चौहान के आवास पर कर्नल नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सफाईकर्मियों को कोरोना योद्धा करार देते हुए उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सफाई कर्मी अपने काम को तत्परता और निष्ठा के साथ अंजाम दे रहे हैं।

इस दौरान उनका कोरोना संक्रमित लोगों से भी संपर्क हो जाता है। जिसके चलते उनका वैक्सीनेशन कराने के साथ उनकी समस्याओं का निदान भी होना जरूरी है। बैठक में कई अन्य मुद्दों पर गंभीरता के साथ विचार विमर्श करने के बाद महानगर के कई वार्डों के बाजारों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाते हुए मकानों व दुकानों को सैनिटाइज किया गया। बैठक और सैनेटाइजेशन अभियान में प्रवर्तन दल कर्नल बीएस नेगी, वार्ड 24 के पार्षद पुनीत चौहान, प्रकाश चन्द्र सेनेटरी इंस्पेक्टर, नवीन सैनी स्टाफ आफीसर सिविल डिफेन्स, अमिता गुप्ता आंगनवाड़ी, सुषमा देवी आगनबाड़ी आशा कार्यकत्री, प्रीति अरोड़ा, अलका सैनी, कुसुम शर्मा, कुरुण धवर, राजकुमार सफाई नायक आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top