नगर समिति का कार्यकारी अधिकारी -क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

नगर समिति का कार्यकारी अधिकारी -क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

चंडीगढ़ । पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने कपूरथला जिले के सुलतानपुर लोधी नगर समित के कार्यकारी अधिकारी बलजीत सिंह और क्लर्क अजीत सिंह को 15000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि दोनो आरोपियों को शिकायतकर्ता और सुलतानपुर लोधी निवासी बिक्रमजीत सिंह शिकायत के आधार पर ब्यूरो की टीम ने रिश्वत की रकम लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बिक्रमजीत सिंह ने शिकायत की थी कि उनकी माता नगर समिति सुलतानपुर लोधी से बतौर सफ़ाईसेवक सेवानिवृत्त हुईं थी तथा उनकी बकाया राशि जारी करने के बदले आरोपियों ने 30,000 रुपए रिश्वत की माँग की जिसकी पहली किस्त के रूप में 15000 रुपए पहले ही दिये जा चुके थे और आरोपियों को दूसरी किस्त दी जा रही थी।

प्रवक्ता ने अनुसार आरोपियों के खिलाफ ब्यूरो के जालंधर थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top