TI की अभद्रता से आहत सिटी बस चालकों का चक्का जाम- भगवान टॉकीज..

आगरा। भगवान टॉकीज चौराहे पर सवारियां बैठा रहे ड्राइवर के साथ टीआई द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में सिटी बस चालकों ने चक्का जाम करते हुए अपनी गाड़ियों को चौराहे पर ले जाकर खड़ा कर दिया और आराेपी टीआई के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड करने लगे।
सोमवार को सिटी बस का चालक धर्मेंद्र सिंह परिचालक रमेश के साथ अपनी बस को लेकर भगवान टॉकीज से आगरा कैंट के लिए जा रहा था। सवारियां बैठाने के लिए जब धर्मेंद्र सिंह ने अपनी बस को भगवान टॉकीज चौराहे के पास रोक दिया तो मौके पर मौजूद टीआई ने उसकी बस को वहां पर खड़े नहीं होने दिया।
इस दौरान आरोप है कि टीआई द्वारा बस चालक के साथ अभद्रता की गई और ड्राइवर को चौराहे पर उसकी गाड़ी को नहीं खड़े होने दिया।
ड्राइवर ने आरोप लगाया है कि टेंपो चालकों को लाभ पहुंचाने के लिए टीआई सिटी बसों को चौराहे पर खड़ा होने से मना करते हैं। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
अन्य सिटी बस चालकों को जब इस मामले का पता चला तो उन्होंने अपनी गाड़ियां भगवान टॉकीज चौराहे पर ले जाकर खड़ी कर दी, जिससे सड़क का रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही डिपो के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
घंटे तक चल हंगामा के बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों द्वारा किसी तरह चौराहे पर चक्का जाम कर रहे ड्राइवरों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया गया है। उधर टीआई का कहना है कि चौराहे पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ है हमारे द्वारा किसी के साथ भी कोई अभद्रता नहीं की गई है।