अर्धनग्न हालत में चौकी इंचार्ज ने की महिला फरियादी की सुनवाई- जांच...

अर्धनग्न हालत में चौकी इंचार्ज ने की महिला फरियादी की सुनवाई- जांच...

कौशांबी। बनियान और तौलिया लपेटकर चौकी में कुर्सी पर बैठते हुए महिला फरियादियों की सुनवाई करने वाले चौकी इंचार्ज के खिलाफ एएसपी द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं‌। दरोगा के खिलाफ जांच के आदेश दिए जाने के बाद महकमें में हड़कंप मच गया है।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर एक दारोगा द्वारा बनियान और तौलिया लपेटकर तकरीबन अर्धनग्न हालत में महिला फरियादी की समस्याओं को सुनने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र की सिंधिया पुलिस चौकी के लापरवाह दरोगा का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में सिंधिया चौकी के प्रभारी आर एन सोनकर बनियान व तौलिया लपेटकर महिला फरियादियों की कुर्सी पर बैठकर शिकायत सुन रहे हैं। दरोगा की हालत ऐसी है कि इस दौरान दरोगा सीधे से कुर्सी पर भी बैठ नहीं पा रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में चौकी प्रभारी के सामने बैठी महिला फरियादियों से कोई व्यक्ति यह कहते हुए साफ तौर पर सुनाई दे रहा है कि उसने सैकङों लाशें ठिकाने लगा दी है। तकरीबन 43 सेकंड के इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। चौकी प्रभारी के खिलाफ अब अफसरों द्वारा जांच के बाद कार्यवाही की बात कही जा रही है। एएसपी समर बहादुर ने बताया है कि तौलिया और बनियान में महिला फरियादियों की शिकायत सुनी जाने के संबंध में सीओ सिराथू को जांच के निर्देश दिए गए हैं

Next Story
epmty
epmty
Top