नरम हुए चिराग पासवान के तेवर,बीजेपी जो फैसला लेगी उन्हें मान्य होगा
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने गठबंधन को मजबूत करने और सीट बंटवारों को दुरुस्त करने में लग गई हैं। लोकजनशक्ति पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के जबानी लफ्फाजी के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे के बाद लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के तेवर नरम हो गए हैं।
लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो भी फैसला लेगी वह मान्य होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा जताया। लोकजनशक्ति पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से ही गठबंधन में है।
लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि मैं जनप्रतिनिधि का दायित्व निभा रहा हूं। बिहार के मुख्यमंत्री को जनता की समस्याएं और मुद्दे के बारे में मालूम होना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात कर उन्होंने जनता की समस्याएं और परेशानियों अवगत कराया था जनता दल यूनाइटेड को तनाव देने की उनकी कोई मंशा नहीं है।
चिराग पासवान ने कहा कि मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरी लड़ाई सीटों को लेकर है ही नहीं है सीटों के बंटवारे को लेकर लोकजनशक्ति पार्टी के किसी भी नेता की जनता दल यूनाइटेड या भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता के साथ कोई बात नहीं हुई है।