बकाया बिजली बिल की वसूली को पहुंची टीम पर मिर्च से हमला
हरदोई। बिजली बिल के बकाए की वसूली करने पहुंची विद्युत विभाग की टीम के ऊपर बकायेदार ने लाल मिर्च से हमला बोलते हुए मौके पर भगदड़ मचा दी। मिर्च से हमला करने के बाद बिजली बिल का बकायदा मौके से भाग निकला। जान बचाकर किसी तरह वापस लौटी बिजली विभाग की टीम ने थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
दरअसल संडीला कस्बे के मोहल्ला मानस नगर निवासी रंजीत पर विद्युत विभाग के बिजली बिल के 7073 रूपये बकाया चले आ रहे थे। शुक्रवार की सवेरे विद्युत विभाग की टीम बकाया बिजली बिल के इन रूपयों की वसूली करने के लिए जेई की अगुवाई में मोहल्ले में पहुंची। मानस नगर चक्कर रोड पर पहुंची टीम में शामिल शिवकांत और नन्हा ने जब बकायदार रंजीत कुमार से बिजली बिल के बकाया रुपए जमा करने को कहा तो पहले तो उसने रुपए जमा करने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद गाली गलौज करते हुए वह घर के भीतर गया और वहां से लाल मिर्च का पाउडर उठाकर ले आया। गाली गलौज करते हुए रंजीत कुमार ने लाल मिर्च के पाउडर को वसूली करने आई टीम के ऊपर फेंक दिया। मिर्च से हमला होते ही बिजली विभाग की टीम में भगदड़ मच गई। इसी का फायदा उठाते हुए रंजीत कुमार मौके से फरार हो गया। बाद में किसी तरह हाथ मुंह धोकर विद्युत विभाग की टीम ने स्वयं को सामान्य किया। जेई राजकुमार गुप्ता ने अब पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बकायेदार ने हाथ में चाकू ले रखा था, शायद उसका इरादा कुछ और भी रहा होगा। वह टीम के ऊपर मिर्च पाउडर फेंक कर मौके से भाग निकला। पुलिस इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है।