खतना करते समय कटी बच्चे की नस- नाई अरेस्ट- जिंदगी मौत से जूझ रहा नवजात

मुजफ्फरनगर। खतना करते समय नवजात की नस कट गई। अधिक खून बहने की वजह से बिगड़े हालातो के बीच नवजात को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर नवजात जिंदगी अपने के लिए मौत से जूझ रहा है। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने खतना करने वाले नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला यशवंतपुरी निवासी मोहम्मद आसिफ ने अपने 27 दिन के नवजात बच्चे की खतना के लिए 18 सितंबर को महमूद नगर के रहने वाले इमरान सलमानी और उसके पिता शमीम सलमानी को बुलाया था।
आरोप है कि खतना करने के लिये आशिफ के घर पहुंचे इमरान सलमानी ने उसके नवजात बच्चे को इंजेक्शन देते हुए उसके खतना वाले भाग को सुन्न कर दिया था और शमीम ने बाद में उसके बेटे की खतना करते हुए उसके शरीर पर लाल दवाई लगाकर पट्टी कर दी थी।
खतना करने वाले बाप बेटे ने उसे 24 घंटे के भीतर पट्टी खोलने के लिए कहा था। लेकिन काफी इंतजार के बाद भी जब खून नहीं रूका तो सलमान एवं शमीम को बुलाकर दिखाया गया। उन्होंने कहा कि गलती से उस्तरा थोड़ा अधिक चल गया है। लेकिन जब दोबारा की गई पटटी के बावजूद खून नहीं रूका और बच्चे का रंग पीला पड़ गया तो चिंतित हुए परिजन बच्चों को लेकर सदर बाजार स्थित नवजीवन हॉस्पिटल पहुंचे।
जहां आसिफ के बाहर भाई गुलबहार ने ब्लड डोनेट करते हुए नवजात के अंदर आई खून की कमी को पूरा कराया। पुलिस ने आसिफ की तहरीर पर बच्चे की खतना करने वाले नाई इमरान एवं उसके पिता शमीम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद इमरान को गिरफ्तार कर लिया है।