मदरसे में अध्ययनरत बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार- मचा हड़कंप

श्रावस्ती। मदरसे में शिक्षा ग्रहण करने वाले तकरीबन दो दर्जन बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने के बाद एंबुलेंस की सहायता से अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। बच्चों की बीमारी का पता चलते ही चौतरफा हड़कंप मच गया है। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के गिरंट बाजार स्थित मदरसा जामिया रिजबिया में शिक्षा ग्रहण करने वाले 22 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं।
सवेरे से ही एक-एक करके बच्चों को जैसे ही उल्टी दस्त शुरू होने की शिकायत शुरू हुई तो मदरसा प्रबंधन में उनकी हालत बिगड़ने के बाद बुरी तरह से हड़कंप मच गया। एक साथ 22 बच्चों की हालत बिगड़ने से हड़बड़ाए मदरसा प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग की सूचना देते हुए एंबुलेंस मंगवाई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस में लेटाकर सभी बच्चों को मल्हीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की मौत के बाद उसकी फूल फातिहा कुरान ख्वानी थी, रात के समय बच्चों को वहां पर खाना खाने के लिए ले जाया गया था। भोजन करने के बाद बच्चे मदरसे में आकर सो गए थे। सवेरे के समय जब वह सोकर उठे तो उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई। एक-एक कर जब 22 बच्चों को उल्टी दस्त की बीमारी हो गई तो सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चों के साथ बीमार हुए एक मौलाना भी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।