ऑक्सीजन की कमी से अस्पताल में बच्चों की मौत-डॉ कफील खान बर्खास्त
लखनऊ। गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन कमी की वजह से हुई बच्चों की मौत के मामले में सरकार की ओर से बड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी डॉक्टर कफील खान को बर्खास्त कर दिया गया है। यूपीपीएससी की ओर से भी डॉ कफील खान को बर्खास्त किए जाने की संस्तुति कर दी गई है। जिसके चलते मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में भी डॉक्टर कफील खान की बर्खास्तगी किए जाने के आदेश दे दिए हैं।
बृहस्पतिवार को गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत हो जाने के मामले में सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले में मुख्य आरोपी डॉ कफील खान को बर्खास्त किए जाने का फरमान जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि तकरीबन 4 साल पहले गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से कई बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले में डॉ कफील खान को लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया गया था। निलंबित किए गए डॉ कफील खान के ऊपर लगे आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई थी। अब चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए डॉ कफील खान को बर्खास्त कर दिया है। गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में कई बच्चों की मौत हो जाने के बाद यह मामला पूरी तरह से तूल पकड़ गया था। उस समय ऑक्सीजन के इंचार्ज रहे डॉ कफील खान पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। तमाम विवादों के बीच वर्ष 2017 की 22 अगस्त को डॉक्टर कफील खान को प्रथम दृष्टया आरोपी मानते हुए निलंबित कर दिया गया था। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई थी। निलंबन के बाद डॉक्टर कफील खान को डीजीएमई के दफ्तर से अटैच कर दिया गया था। अपने निलंबन के खिलाफ डॉ कफील खान की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस बीच कफील खान के खिलाफ सरकार की ओर से एक बार फिर से जांच किए जाने के आदेश दिए गए थे। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद सरकार ने 24 फरवरी 2020 को कफील के खिलाफ फिर से हो रही जांच के आदेश वापस ले लिए थे। विभागीय जांच की रिपोर्ट लोक सेवा आयोग को भेजी गई है। आयोग ने डॉ कफील खान को बर्खास्त कर दिया है।