श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन- लखनऊ PGI में ली अंतिम सांस

श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन- लखनऊ PGI में ली अंतिम सांस

लखनऊ। अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का दुखद निधन हो गया है। राजधानी लखनऊ के पीजीआई में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली है। ब्रेन हेमरेज होने की वजह से श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी को पीजीआई में एडमिट कराया गया था।

बुधवार को अयोध्या के श्री रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हो गया है। सवेरे तकरीबन 7:00 बजे राजधानी लखनऊ के पीजीआई में 80 वर्ष की उम्र के आचार्य सत्येंद्र दास ने आखरी सांस ली है।


ब्रेन हेमरेज होने की वजह से आचार्य सत्येंद्र दास को 3 फरवरी को अयोध्या के अस्पताल से राजधानी लखनऊ के पीजीआई के लिए रेफर किया गया था।

बताया जा रहा है कि राजधानी लखनऊ में हुए निधन के बाद अब आचार्य सत्येंद्र दास के पार्थिव शरीर को अयोध्या ले जाया जाएगा, जहां उनके आश्रम सत्य धाम गोपाल मंदिर में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

बुधवार को अंतिम सांस लेने वाले आचार्य सत्येंद्र दास श्री राम जन्मभूमि में 32 साल से मुख्य पुजारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top