मुख्यमंत्री आइसोलेट-मुख्य सचिव एवं एक राज्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण दोबारा से वापसी करते हुए एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। जिसके चलते आम लोगों के साथ-साथ खास लोग भी कोरोना के संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एवं एक राज्य मंत्री की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है।
देश के भीतर कोरोना के मामले एक बार फिर से तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहे हैं। दोबारा से अपनी वापसी करने वाला कोरोना देश के लगभग सभी राज्यों के भीतर अपने पांव पसारते हुए लोगों को संक्रमित कर रहा है। रविवार 2 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण के 1.23 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना संक्रमितों की यह संख्या पिछले 12 हफ्तों में सबसे ज्यादा है। इससे पहले हफ्ते में 20 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक 41169 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे। अर्थात 1 हफ्ते के भीतर ही देश के अंदर कोरोना संक्रमण की दर तकरीबन 3 गुना हो गई है। कोरोना संक्रमण के मामलों में 82 हजार लोगों की बढ़ोतरी हुई है। उधर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी और राज्यमंत्री अरूप बिस्वास की जांच रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके चलते दोनों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एवं एक राज्य मंत्री के कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाने के बाद अब मुख्यमंत्री बनता बनर्जी ने भी एहतियात बरतते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया है।