मुख्यमंत्री का दावा- केजरीवाल पर हमला करने वाले प्रवेश वर्मा के करीबी
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हुआ भाजपा के तीन गुंडो ने किया है जो भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के करीबी है। तीनों पर चोरी और डकैती से लेकर मर्डर के प्रयास के मामले दर्ज हैं।
रविवार को बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले की घटना को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अंजाम दिया गया है।
उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वाले तीनों हमलावर भाजपा के गुंडे हैं तीनों ही हार्डकोर क्रिमिनल है जो केजरीवाल का मर्डर करना चाहते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि केजरीवाल पर हमला करने वाले लोग भाजपा के आम कार्यकर्ता नहीं बल्कि पूरी तरह से पेशेवर एवं सधे हुए गुंडे हैं।
हमलावरों में पहला राहुल उर्फ शैंकी भाजपा नेता है और वह प्रवेश वर्मा का खासम खास है। उन्होंने कहा है कि दूसरा हमलावर रोहित त्यागी भी प्रवेश वर्मा का प्रचार करता है और तीसरे सुमित पर चोरी एवं डकैती के मामले के दर्ज है।