हादसे के बाद मुर्गों की लूट- जिंदा ही नहीं मरा भी उठाकर ले गए लोग
इटावा। कानपुर हाईवे पर हादसे का शिकार हुए मिनी ट्रक में भरे मुर्गों की लूट मचाते हुए इलाके के लोग ज़िन्दों के साथ मरे हुए मुर्गी भी उठाकर ले गए। चालक ने लूट मचा रहे लोगों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन लोग मुर्गों की लूटपाट में लग रहे।
बुधवार को डीसीएम चालक शरीफ खान अपनी गाड़ी में तकरीबन 27 कुंतल मुर्गे लादकर उन्हें कानपुर में सप्लाई करने के लिए जा रहा था। आगरा- कानपुर हाईवे पर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सराय भूपत गांव के पास पहुंचते ही डीसीएम का टायर फट गया। अचानक हुए इस हाथ से के बाद डीसीएम लड़खड़ाता हुआ सड़क पर पलट गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पलटी ट्रक को चालक एवं क्लीनर के हवाले कर वहां से वापस लौट गई।
पब्लिक को जैसे ही मुर्गो से भरा ट्रक हाईवे पर पलटने की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंची भीड़ मुर्गों की लूट में लग गई। ड्राइवर ने हाईवे पर मुर्गों की लूट मचा रहे लोगों को समझा- बुझाकर शांत करने की कोशिश की। लेकिन पब्लिक लूटपाट बंद करने के बजे एक-एक करके धीरे-धीरे जिंदा और मुर्दा मुर्गों को ले जाने में लग रहे। चालक ने मुर्गे लूट रहे लोगों से कहा कि मुर्गों का बीमा है और बीमा कंपनी का एजेंट हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचने वाला है। लेकिन स्थानीय लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी और 27 कुंतल मुर्गी लूटकर अपने घर ले गए।