बगल में छोरा शहर में ढिंढोरा- खेत में सो रहा था मासूम- अपरहण का शोर
मुजफ्फरनगर। खेत पर गन्नों की छिलाई करने के लिए गई महिला के साथ जंगल में पहुंचा 4 वर्षीय बालक खेलते खेलते थक जाने पर खेत के भीतर पडकर सो गया। मां का जब बालक के ऊपर ध्यान गया तो वह तमाम तलाश के बाद नहीं मिला, जिससे बालक के अपहरण का शोर मच गया और गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने जंगल घेर लिया। बाद में बालक के सोते मिलने पर राहत की सांस ली।
बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव राजपुर कला निवासी किसान के यहां गन्ने की सिलाई करने वाले सोनभद्र निवासी गुल्लू और उसकी पत्नी रोजाना की तरह खेत पर गन्नों की छिलाई करने के लिए गए थे। उनके साथ जंगल में पहुंचा 4 वर्षीय बेटा अक्षित खेलते खेलते जब थक गया तो वह गन्ने की पूली और पत्ती के बीच जाकर लेट गया, कुछ देर में ही उसे नींद आ गई। थोड़ी देर बाद जब मां का अपने बच्चे पर ध्यान गया तो वह दिखाई नहीं दिया। परिजनों द्वारा बालक की हर जगह तलाश की गई, लेकिन बच्चे के नहीं मिलने पर उसके अपरहण का शोर मच गया।
गांव में जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और जंगल की घेराबंदी करते हुए मासूम की तलाश शुरू कर दी। तकरीबन आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद गन्ने की पूलियों के बीच बालक लेटा हुआ मिल गया। इस दौरान पुलिस भी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई। बच्चे के सकुशल बरामद होने पर परिजनों के साथ-साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।