6 दिन से फरार छतरपुर कांड का भगोड़ा आरोपी शहजाद अली गिरफ्तार

6 दिन से फरार छतरपुर कांड का भगोड़ा आरोपी शहजाद अली गिरफ्तार

छतरपुर। थाने पर हमला करने के बाद से फरार हुए भगोड़े मुख्य आरोपी शहजाद अली को पुलिस ने तकरीबन एक सप्ताह के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पैगंबर मोहम्मद साहब पर महाराष्ट्र में की गई टिप्पणी के विरोध में भारी भीड़ को लेकर कोतवाली पहुंचे शहजाद अली ने अन्य लोगों के साथ थाने पर पथराव कर दिया था। इस दौरान हुई हिंसा में कई पुलिस घायल हो गए थे।

मंगलवार को छतरपुर कोतवाली पुलिस की ओर से हासिल की गई एक बड़ी उपलब्धि के अंतर्गत ई रिक्शा में मुंह छुपा कर बैठे छतरपुर हिंसा के मामले के मुख्य आरोपी शहजाद अली को गिरफ्तार कर लिया है।

अदालत जाने की कोशिश में मुंह छुपा कर ई रिक्शा में सवार होकर जा रहे शहजाद अली को पुलिस ने मिली सूचना के बाद रास्ते में ही दबोच लिया है। छतरपुर में हुई हिंसा के बाद से शहजाद अली लगातार फरार चल रहा था।

उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम में लगाई गई थी। लोकल इंटेलीजेंस के साथ टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी उसकी गिरफ्तारी के लिए ली जा रही थी।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया है कि हिंसा के बाद फरार हुआ शहजाद अली लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।

उन्होंने कहा है कि अदालत से अब उसकी रिमांड की डिमांड की जाएगी, क्योंकि छतरपुर हिंसा को लेकर पुलिस उससे अभी कई सवालों के जवाब हासिल करना चाहती है।

उल्लेखनीय है कि छतरपुर कांग्रेस उपाध्यक्ष रह चुका शहजाद अली छतरपुर में मुस्लिम समाज का भी एक प्रमुख व्यक्ति है और वह छतरपुर में सदर भी रहा है।

epmty
epmty
Top