4 लाभार्थियों के साथ 85 हजार की ठगी- थाने के काट रहे चक्कर

4 लाभार्थियों के साथ 85 हजार की ठगी- थाने के काट रहे चक्कर

चित्रकूट। जनपद के एक गांव में रहने वाले चार व्यक्तियों से ठग ने 85 हजार रूपये की रकम ठगी ली और फरार हो गया। पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पड़री कोलुहा गांव के रहने वाले चार लाभार्थियों के प्रधानमंत्री आवाज योजना के तहत घर बना रहे हैं। चार लाथार्थियों को घर बनाने के लिये सरिया की आवश्यकता थी तो एक व्यक्ति ने सस्ता सरिया दिलाने के नाम उनसे 85 हजार रूपये ले लिये और अब वह फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सरिया और पैसा ना होने की वजह वह अपना घर नहीं बना पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित थाने के चक्कर काट रहे हैं लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कानूनी कार्रवाई ठग के विरूद्ध नहीं की गई है।

epmty
epmty
Top