सबसे सस्ती बाइक लांच- शुरू हुई बुकिंग- मई में डिलीवरी- कीमत मात्र..

सबसे सस्ती बाइक लांच- शुरू हुई बुकिंग- मई में डिलीवरी- कीमत मात्र..

नई दिल्ली। बाइक और स्कूटी बनाने वाली होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी सबसे सस्ती बाइक की लांचिंग कर दी है। शाइन 100सीसी के नाम से लांच की गई यह बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स और बजाज प्लैटिना को कंपटीशन में टक्कर देगी।

बुधवार को बाइक और स्कूटर बनाने वाली होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी सबसे सस्ती बाइक की लांचिंग कर दी है। लांचिंग की गई बाइक कंपनी की पापुलर होंडा शाइन 125 सीसी का छोटा वर्जन होना बताई जा रही है। इसकी शुरुआती कीमत एक्स शोरूम मुंबई में 64900 रूपये रखी गई है।

बुधवार को ऑल न्यू होंडा शाइन की बुकिंग कंपनी की ओर से आरंभ कर दी गई है। बुक की जा रही बाइक की डिलीवरी इसी साल के मई महीने में आरंभ कर दी जाएगी। यह 5 कलर में उपलब्ध कराई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top