भारी बारिश से बहाल हुई चारमीनार- मीनार के दूसरे तल का टुकड़ा..

हैदराबाद। महानगर में हुई 91 मिलीमीटर बारिश से बुरी तरह से बेहाल हुई ऐतिहासिक चारमीनार के प्लास्टर का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया है, जिसे लेकर ASI चिंतित हो उठी है।
तेलंगाना के यादाद्री और भुवनगिरी जनपद में 97.8 मिलीमीटर तक बारिश हुई है। उधर हैदराबाद में हुई 91 मिली मीटर बारिश की चपेट में आकर बुरी तरह से बेहाल हुई ऐतिहासिक चारमीनार के प्लास्टर का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया है।
शनिवार को एएसआई की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि चारमीनार के दूसरे तल के प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिरा है।
उन्होंने बताया है कि बारिश की मार की वजह से गिरा चारमीनार के प्लास्टर का हिस्सा पत्थर के स्ट्रक्चर के ऊपर की गई सजावट का एक हिस्सा था।
उधर मौसम विभाग की ओर से आज बिहार एवं छत्तीसगढ़ समेत 17 राज्यों में आंधी और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड में ओले गिरने के साथ बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा देश के दक्षिणी राज्यों में भी मौसम विभाग की ओर से तेज बारिश की आशंका जताई गई है।