कावड़ खंडित होने पर बवाल- पुलिस पर फेंकी कुर्सियां- गाड़ी में तोड़फोड़
मुजफ्फरनगर। कांवड़ खंडित करने के बाद मौके से भाग रहे ड्राइवर को कांवड़ियों ने रोक कर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। जान बचाने के लिए होटल में घुसे चालक को बाहर निकालकर पीटा गया। मौके पर पहुंची पुलिस का विरोध करते हुए उनके ऊपर कुर्सियां फेंकी गई। कांवड़ खंडित करने की आरोपी कार को तोड़फोड़ करते हुए कांवड़ियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से इस हंगामे को शांत कराया।
आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के चलते हरिद्वार से गंगाजल कांवड़ में लेकर आ रहे कांवड़ियों ने रविवार की देर रात दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर बझेडी चौराहे के समीप लक्ष्मी फूड प्लाजा के सामने स्विफ्ट गाड़ी को रुकवा लिया। कांवड़ियों को जानकारी मिली थी कि उक्त स्विफ्ट कार रास्ते में कांवड़ खंडित करने के बाद मौके से भागी है। कांवड़ियों ने कार ड्राइवर पर कांवड़ खंडित करके भागने का आरोप लगाया और उसे कार से बाहर खींचने के बाद उसके साथ मारपीट करने लगे।
ड्राइवर ने होटल में घुसकर जान बचाने की कोशिश की तो होटल में पहुंचे कावड़ियों ने उसे बाहर निकाल लिया और उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ड्राइवर को बचाने की कोशिश की तो कावड़ियों ने पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की करते हुए उनके ऊपर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। होटल कर्मियों के साथ भी मारपीट की गई।
गुस्साए कांवड़ियों ने कार के ऊपर चढ़कर तोड़फोड़ करते हुए उसे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने किसी तरह मारपीट से घायल हुए ड्राइवर को कावड़ियों से बचकर थाने भिजवा दिया। थोड़ी देर में सीओ सदर राजू साव मौके पर पहुंचे और उन्होंने कावड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया। क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त हुई कार को पुलिस द्वारा थाने भिजवाया गया।