खास की एंट्री को लेकर बवाल- महाकाल मंदिर में सुरक्षा कर्मियों एवं....

खास की एंट्री को लेकर बवाल- महाकाल मंदिर में सुरक्षा कर्मियों एवं....
  • whatsapp
  • Telegram

उज्जैन। बाबा महाकाल के दर्शन पूजन के लिए लाइन में लगे भक्तों को रोककर सुरक्षा कर्मियों द्वारा खास को एंट्री दिए जाने को लेकर बवाल हो गया। विरोध किए जाने पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं से हाथापाई की गई। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी।

बाबा महाकाल के दर्शन पूजन के लिए अन्य श्रद्धालुओं की तरह इंदौर के रहने वाले हर्ष सिंह अपने साथियों के साथ मंदिर परिसर में पहुंचे थे। जिस समय श्रद्धालु बाबा के दर्शन पूजन के लिए लाइन में लगे हुए थे तो इसी दौरान मंदिर प्रशासक दफ्तर के सामने से लोगों की एंट्री बंद कर दी गई।

जिसके चलते मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। आरोप है कि कुछ लोगों को नंबर आने के बावजूद रोक दिया गया और कुछ खास लोगों को मंदिर में एंट्री दे दी गई।

इसी बात को लेकर जब श्रद्धालुओं ने आपत्ति जताई तो सुरक्षा कर्मियों की उनके साथ बहस हो गई। इसी दौरान एक श्रद्धालू जब सुरक्षा कर्मियों के साथ भिड़ गया तो सुरक्षा कर्मी भी श्रद्धालुओं पर बुरी तरह से टूट पड़े। तकरीबन आधे घंटे तक मंदिर परिसर में खास लोगों को एंट्री दिए जाने के मामले को लेकर हंगामा एवं हाथापाई होती रही। जिस मंदिर में अफरातफरी हालात बन गए।

Next Story
epmty
epmty
Top