प्लॉट पर कब्जे को लेकर बवाल- फायरिंग- बुलडोजर फूंका- एक को लगी गोली

प्लॉट पर कब्जे को लेकर बवाल- फायरिंग- बुलडोजर फूंका- एक को लगी गोली

बरेली। प्लांट पर कब्जे को लेकर हुए बवाल में जमकर फायरिंग करते हुए आगजनी की गई। इस दौरान बुलडोजर को आग के हवाले कर दिया गया। गोलीबारी की इस घटना में घायल हुए एक व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

शनिवार को बरेली नगर के इज्जत नगर क्षेत्र में प्लाट पर कब्जे को लेकर दिन दहाड़े बीच सड़क पर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हो गया। दबंगों ने प्लाट पर कब्जे को लेकर खुलेआम सड़क पर फायरिंग करने के साथ आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। दिन दहाड़े सड़क पर गोलियां चलने से इलाके में दहशत फैल गई और सड़क पर यातायात पूरी तरह से जाम हो गया। दबंगों द्वारा की जा रही फायरिंग की चपेट में आकर छत पर टहल रहे व्यक्ति को गोली लगने के बाद ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

बताया जा रहा है कि गांव लालपुर के रहने वाले आदित्य उपाध्याय ने पीलीभीत बायपास रोड पर बजरंग ढाबे के पास शंकर महादेव मार्बल्स के नाम से दुकान कर रखी है। थाना इज्जत नगर प्रभारी के मुताबिक सवेरे सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी पक्ष के बिल्डर राजीव राणा एवं उसके दोस्त के पी यादव ने अपने 40- 50 साथियों के साथ दो जेसीबी लेकर आदित्य उपाध्याय की दुकान पर पहुंच कर तोड़फोड़ करने लगा।

घटना को लेकर दूसरा पक्ष भी जब मैदान में आ गया तो दोनों तरफ से फायरिंग की जाने लगी। गोली चला रहे आरोपी कभी डिवाइडर पर चढ़कर फायरिंग करते तो कभी कार की आड़ में जाकर विपक्षी पर गोली चलाने लगते।

बवाल के दौरान मौके पर पहुंची जेसीबी को आग के हवाले कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से जेसीबी में लगी आग पर काबू पाया है। पुलिस ने आदित्य उपाध्याय एवं उसके पुत्र अविरल उपाध्याय को 12 बोर की गन के साथ हिरासत में ले लिया है। दूसरे पक्ष की फॉर्च्यूनर कार पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ली गई है। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी घटना की जानकारी जताते हुए इस बवाल में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटे हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top