मंदिर में आरती के दौरान म्यूजिक बजाने पर बवाल- हुआ पथराव

मंदिर में आरती के दौरान म्यूजिक बजाने पर बवाल- हुआ पथराव

मेरठ। मंदिर में हो रही आरती के समय म्यूजिक सिस्टम बजाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद बवाल खड़ा हो गया, मामूली कहासुनी के जल्द ही उग्र रूप धारण कर लेने से मारपीट और पथराव की घटना अंजाम दी गई। इस मामले में घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला संभालने के लिए लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों को दौड़ा दिया।


बुधवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक जनपद के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव रुकनपुर में रहने वाले अखलाक के बेटे मुकम्मिल की बारात मंगलवार को परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के पसवाड़ा गांव में हुए निकाह के बाद दुल्हन को लेकर घर आई थी।

देर शाम को बारात के लौटने पर दुल्हन के स्वागत के लिए परिवार ने तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजा दिया। बताया जा रहा है कि उसी समय अखलाक के मकान के नजदीक स्थित मंदिर के भीतर आरती हो रही थी।


म्यूजिक सिस्टम की तेज आवाज से आरती में व्यवधान पड़ता देख उसी समय बिट्टू गोस्वामी ने अखलाक पक्ष से कुछ समय के लिए म्यूजिक सिस्टम बंद करने की गुजारिश की, लेकिन बारात से वापस लौटे लड़कों ने म्यूजिक सिस्टम बंद करने से मना कर दिया। बिट्टू गोस्वामी ने मंदिर पहुंचकर जब इस मामले की जानकारी दी तो काफी लोग जमा होकरअखलाक पक्ष के पास पहुंचे और म्यूजिक सिस्टम बंद करने को कहा।

बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच खासी कहासुनी हो गई और देखते ही देखते इस विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। जिसके चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई और थोड़ी देर बाद पथराव शुरू हो गया, जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों को दौड़ा लिया। घायल हुए लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। गांव में बने तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top