लड़कियों की वीडियो बनाने को लेकर बवाल- बारातियों ग्रामीणों में पथराव

लड़कियों की वीडियो बनाने को लेकर बवाल- बारातियों ग्रामीणों में पथराव

सहारनपुर। बुलडोजर पर सवार होकर पहुंचे बारातियों द्वारा गांव की लड़कियों की वीडियो बनाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया। रोके जाने पर जब बारातियों ने विरोध किया तो गांव वालों ने उन्हें आडे हाथ ले लिया, जिसके चलते दोनों तरफ से पथराव होने लगा। इस घटना को लेकर 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

थाना गंगो क्षेत्र के गांव बेगी नाजर का रहने वाला नूर आलम का बेटा गांव शाहपुर में आलिम के यहां उसकी बेटी को ब्याहने के लिए बारात लेकर पहुंचा था, इस दौरान दूल्हे को देखने के लिए लड़कियां और महिलाएं अपने मकान की छत पर खड़ी हो गई।

इसी दौरान जेसीबी पर सवार होकर पहुंचे कुछ बारातियों ने मकान की छत पर खड़ी लड़कियों की वीडियो बनानी शुरू कर दी और उनके फोटो खींचने शुरू कर दिए। बारातियों की यह हरकत गांव वालों को नागवार गुजरी और उन्होंने इसे लेकर एतराज जताया। ग्रामीणों ने बारात में आए लड़कों से बनाई गई लड़कियों की वीडियो एवं फोटो उनके मोबाइल से डिलीट करने को कहा। लेकिन बारात में आए युवकों ने फोटो एवं वीडियो डिलीट करने से इनकार कर दिया।

इससे बारातियों एवं ग्रामीणों में तनातनी शुरू हो गई और कहासुनी के बीच दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। पथराव और मारपीट की चपेट में आकर घायल हुए महफूज, कमरुद्दीन, इसाक, बासा, सीना, आबिद लियाकत और इमरान को ट्रीटमेंट के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां से आसिफ को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल भेज दिया गया। एसपी देहात सागर जैन ने बताया है कि इस मामले में एक पक्ष के लियाकत पुत्र नूर हसन तथा दूसरे पक्ष के लियाकत पुत्र राशिद ने एक दूसरे पर आरोप लगाए। पुलिस ने दोनों पक्षों के 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चार आरोपियों को शांति भंग की आशंका में चालान कर जेल भेज दिया है। बाकी बचे आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

epmty
epmty
Top