पुलिस के पीछा करने के दौरान चालक की मौत पर बवाल- सड़क जाम

पुलिस के पीछा करने के दौरान चालक की मौत पर बवाल- सड़क जाम

मुरादाबाद। ट्रैक्टर से मिट्टी डालकर लौट रहे ड्राइवर का पीछा करने के दौरान चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुए हादसे के चलते मौत हो गई। पुलिस पर ड्राइवर की कुचल कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पब्लिक ने हंगामा कर दिया। इस दौरान एक सिपाही को बंधक बना लिए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पब्लिक ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। तकरीबन आधे घंटे तक जमकर मारपीट और पथराव हुआ। इस दौरान पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए।

शुक्रवार को ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव तरफ दलपत का रहने वाला 28 वर्षीय मोनू पुत्र धर्मपाल सैनी ट्रैक्टर से मिट्टी डालने के बाद वापस लौट रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम ने जब उसका पीछा शुरू कर दिया तो वह मौके से भाग खड़ा हुआ। बाद में गांव रघु वाला और तरफ दलपत के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में हुए हादसे में मोनू की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर गांव वालों का भारी जमावड़ा लग गया और उन्होंने पुलिस पर मोनू को कुचलकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सड़क जाम करके प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक सिपाही को घेर कर बंधक बना लिया। सिपाही को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलते ही ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस उसे छुड़ाने पहुंच गई, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा और अधिक बढ़ गया।

मौके पर पहुंचे भाजपा नेता ने ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने किसी की नहीं सुनी और लाठी डंडों से पुलिस पर हमला बोल दिया। इस दौरान तकरीबन आधे घंटे तक जमकर मारपीट और पथराव किया गया। ग्रामीणों के उग्र रूप को देखकर पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागते हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि इस घटना में तकरीबन आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।

उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह भारी पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और भाजपा नेताओं की सहायता से किसी तरह बातचीत करते हुए ग्रामीणों को शांत कराया। एसपी देहात ने मामले की जांच करके निष्पक्ष कार्यवाही का जब आश्वासन दिया तो गांव वाले जाम खोलने को तैयार हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top