चिकन रोल बनाने में देरी को लेकर बवाल- बीच सड़क जमकर हुआ घमासान

मेरठ। चिकन रोल बनाने में हो रही देरी को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। दुकानदार और उसके साथियों ने देरी को लेकर नाराजगी जता रहे युवक को जब पीट दिया तो सूचना पर पहुंचे उसके दोस्तों ने दुकानदार और उसके साथियों को दौड़ा लिया। जमकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाद में दोनों पक्षों के बीच थाने में सुलह समझौता हो गया।
मेट्रो सिटी मेरठ के ईदगाह चौराहे पर दिल्ली रोड निवासी ताहिर की चिकन कॉर्नर नामक शॉप पर ब्रह्मपुरी का रहने वाला अजय चिकन रोल लेने के लिए पहुंचा था। चिकन रोल में देरी होने को लेकर अजय ने जब आपत्ति जाहिर की तो उसकी ताहिर के साथ कहा सुनी हो गई ।
आरोप है कि ताहिर ने इस दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर अजय के साथ मारपीट कर दी। अजय ने इस दौरान फोन करके अपने भाई विजय को मामले की जानकारी दी। वह चार-पांच साथियों को लेकर दुकान पर पहुंच गया, जिसके चलते बीच सड़क दोनों पक्षों में घमासान हुआ।
हंगामे की जानकारी पर इंस्पेक्टर रेलवे रोड आनंद कुमार गौतम मौके पर पहुंचे और चिकन शॉप को बंद कराकर ताहिर और फैसल तथा दूसरे पक्ष से अजय एवं विजय को लेकर थाने पहुंच गए। दोनों पक्ष वहां एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाने लगे। बाद में काफी समय तक चली भारी गहमागहमी के बीच दोनों पक्षों में समझौता हो गया।