बच्चों के नज़्म पढ़ने को लेकर बवाल- भूरा कल्लू शमी अबरार और गुलजार घायल

बच्चों के नज़्म पढ़ने को लेकर बवाल- भूरा कल्लू शमी अबरार और गुलजार घायल

बिजनौर। लाउडस्पीकर के माध्यम से बच्चों द्वारा पढ़ी जा रही नज़्म को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया। इस खूनी संघर्ष में दोनों और से चले लाठी, डंडे एवं ईंट पत्थरों की चपेट में आकर दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

बिजनौर जनपद के किरतपुर थाना क्षेत्र के रघड़पुरा गांव में बृहस्पतिवार की देर शाम बच्चे लाउडस्पीकर की तेज आवाज पर नज़्म पढ़ रहे थे। कुछ लोगों ने लाउडस्पीकर की आवाज को कम करने के लिए जब कहा तो दूसरा पक्ष नाराज हो गया। जिसके चलते उसने पहले हमला कर दिया।

इसके बाद एक ही समुदाय के दोनों पक्षों के लोग मैदान में आ गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। संघर्ष की इस वारदात में लाठी डंडे एवं ईंट पत्थरों का सहारा लिया गया। जिसकी चपेट में आकर भूरा, कल्लू, शमी, अबरार और गुलजार आदि घायल हों गए।

गांव में पथराव और लाठी डंडे चलते ही लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने भूरा और कल्लू की हालत नाजुक बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना के बाद से इलाके में तनाव बना है और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top