चालान काटने को लेकर बवाल- पुलिस को दौड़ा दौड़ाकर पीटा- फोड़ा सिर

कोटपूतली। रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक का चालान किए जाने को लेकर बवाल खड़ा करते हुए ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी का लोहे की रॉड मारकर उन्होंने सिर फोड़ दिया। काफी देर तक दूसरे पुलिसकर्मी पर हमलावर लात घुसे बरसाते रहे। मौके पर जमा हुए लोगों ने हस्तक्षेप कर पुलिस वालों को हमलावरों से बचाकर हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।
कोटपूतली के नेशनल हाईवे- 48 पर पावटा चौकी के पास ड्यूटी कर रहे यातायात कर्मियों ने रॉन्ग साइड से होते हुए आ रहे ट्रक को रोक लिया था। इस दौरान चालानी कार्यवाही को लेकर आरोपी ट्रक ड्राइवर पहले तो काफी देर तक पुलिस कर्मियों के साथ बहसबाजी करता रहा। इसके बाद फोन करके ड्राइवर ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। घटना स्थल पर पहुंचे अपने साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर ने पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया।
इस दौरान एक आरोपी ने पुलिसकर्मी छोटे लाल पर लोहे की राड से हमला करते हुए उसका सिर फोड़ दिया, जिससे पुलिसकर्मी बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। उधर दूसरे पुलिसकर्मी किशन लाल की भी हमलावरों द्वारा जमकर पिटाई की गई, जिससे उसके हाथ में चोट आ गई है। पुलिस कर्मियों के साथ की जा रही मारपीट को देखकर इकट्ठा हुए लोगों ने बीच-बचाव करते हुए पुलिस कर्मियों को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया और घायल हुए पुलिस कर्मियों को अस्पताल में एडमिट कराया।
जब तक अतिरिक्त पुलिस मौके पर पहुंची उस वक्त तक ड्राइवर अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बाद में दौड़ धूप करते हुए एक आरोपी यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश में ताबड़तोड़ छापा मार कार्यवाही की जा रही है।