BPSC परीक्षा को लेकर घमासान- कई हाईवे जाम- रोकी ट्रेनें

BPSC परीक्षा को लेकर घमासान- कई हाईवे जाम- रोकी ट्रेनें

पटना। बीपीएससी परीक्षा को रद्द किए जाने की डिमांड को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव की ओर से बुलाए गए बिहार बंद के अंतर्गत 12 जनपदों में हाईवे जाम किए गए हैं। छात्रों ने रेल गाड़ियां रोकी और उनके ऊपर चढ़ गए। उधर सीएम हाउस घेरने के लिए जा रहे स्टूडेंट की राह में पुलिस और प्रशासन में बाधाएं खड़ी कर दी है।

शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर घमासान मचा हुआ है।

बीपीएससी अभ्यर्थी धरना देते हुए परीक्षा को रद्द किए जाने की डिमांड करने के साथ लाठी चार्ज के दोषियों को सजा देने और मृतक स्टूडेंट सोनू को 5 करोड़ का मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। उधर धरना दे रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव की ओर से बिहार बंद बुलाया गया है। पप्पू यादव और उनके समर्थकों द्वारा पैसेंजर ट्रेन रोकी गई है ।

पप्पू यादव भी सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और यहां एक रेलगाड़ी को रोका गया। पुलिस ने सभी को फिलहाल ट्रैक से हटा दिया है। उधर 12 जनपदों में सड़क पर उतरे छात्रों ने हाईवे जाम कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top