समिट बिल्डिंग में बवाल- पुलिस ने बंद करवा दिए क्लब और बार
लखनऊ। नशे में धुत युवक का क्लब के भीतर एंट्री को लेकर बाउंसरों के साथ विवाद हो गया। इस दौरान हुई धक्का मुक्की के समय नशे में धुत युवक ने अपना हाथ शीशे पर मार दिया। जिससे उसका हाथ लहूलुहान हो गया। खून निकलने से युवक की हालत खराब हो गई। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लहू लुहान हुए युवक को दीवार से उठाकर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के बाद पुलिस ने समिट के सभी क्लब एवं बार बंद करा दिए।
राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित समिट बिल्डिंग के भीतर रविवार की देर रात उस समय हंगामा हो गया जब क्लब में एंट्री के दौरान नशे में धुत्त एक युवक बाउंसरों के साथ भिड़ गया। इस दौरान हुई धक्का मुक्की के समय युवक ने तैश में आकर अपना हाथ शीशे पर मार दिया। जिससे उसके हाथ में काफी चोट आई और वह लहू लुहान हो गया। घायल अवस्था में युवक बिल्डिंग की सीढियों पर से उतरता हुआ आया और आखरी में ग्राउंड फ्लोर पर आकर एक दीवार पर लेट गया।
घटना की जानकारी मिलते ही थोड़ी ही देर बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने दीवार पर पड़े युवक को हटाया और लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। इस विवाद के बाद समिट बिल्डिंग में फायरिंग की अफवाह फैल गई। लड़के और लड़कियों के बीच विवाद और फिर गोली चलने की बात से लोगों में अपरा तफरी मच गई। लेकिन थोड़ी ही देर में यह बात साफ हो गई कि युवक के शीशे पर हाथ मारने से खून निकला था। इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने समिट के सभी क्लब एवं बार बंद करा दिए।