फ्लाइट में बवाल- देरी से नाराज पैसेंजर ने पायलट को जडे थप्पड़

फ्लाइट में बवाल- देरी से नाराज पैसेंजर ने पायलट को जडे थप्पड़

नई दिल्ली। फ्लाइट में हो रही देरी की वजह से बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में देरी से नाराज पैसेंजर ने पायलट के गाल पर तमाचा जड़ दिया। बाद में पैसेंजर को सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया गया।

दरअसल राजधानी दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 13 घंटे की देरी से चल रही थी। इस विमान को सवेरे 7:00 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरनी थी। लेकिन कोहरे के कारण इंडिगो फ्लाइट की उड़ान लेट हो गई ।

इस देरी से नाराज पीले रंग की हुड पहने पैसेंजर अपनी सीट से उठा और सीधा पायलट के पास पहुंचा पायलट के गाल पर तमाचा जड़ने के बाद यात्री बोला चलाना है तो चला नहीं तो गेट खोल दे। पैसेंजर की इस हरकत से फ्लाइट में सन्नाटा पसर गया। इसी दौरान एयर होस्टेस ने आगे आते हुए पैसेंजर की हरकतों का विरोध किया और कहा कि सर यह पूरी तरह से गलत है, आप ऐसा नहीं कर सकते हैं‌।

फ्लाइट के भीतर पायलट को थप्पड़ मारने की घटना के बाद उड़ान में मौजूद अन्य लोगों ने भी जब पैसेंजर की हरकत का विरोध किया तो यात्री को विमान से बाहर निकाल कर सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया गया है। पायलट को थप्पड़ मारने वाले पैसेंजर की पहचान साहिल कटारिया के रूप में की गई है। इंडिगो की ओर से सुरक्षा बलों के हवाले किए गए पैसेंजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। सोमवार को इस मामले का वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top