बाबा के 1008 कुंडीय यज्ञ में बवाल- महायज्ञ में आए ब्राह्मणों पर फायरिंग

बाबा के 1008 कुंडीय यज्ञ में बवाल- महायज्ञ में आए ब्राह्मणों पर फायरिंग

कुरुक्षेत्र। प्रयागराज के हरिओम बाबा द्वारा आयोजित 1008 कुंडीय महायज्ञ में बासी भोजन देने के मामले को लेकर बवाल हो गया है। महायज्ञ में आए ब्राह्मणों पर आयोजकों के सुरक्षा गार्डों द्वारा की गई फायरिंग में लखनऊ से आए ब्राह्मण गोली लगने से घायल हो गए हैं। फायरिंग से भडके ब्राह्मणों ने यज्ञ शाला से बाहर निकलकर तोड़फोड़ एवं पथराव शुरू कर दिया। बवाल की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने हंगामा काट रहे ब्राह्मणों पर लाठी चार्ज करते हुए उन्हें वहां से खदेड़ा। घटना को लेकर मौके पर अभी तक तनाव बना हुआ है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया है।


शनिवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रयागराज के हरिओम बाबा द्वारा आयोजित किए गए 1008 कुंडिया महायज्ञ में आए ब्राह्मणों पर आयोजकों के सुरक्षा गार्ड्स ने फायरिंग कर दी। लखनऊ से आए ब्राह्मण आशीष तिवारी को इस दौरान गोली लग गई, जिससे वह लहू लुहान हो गए।

फायरिंग किए जाने से भडके ब्राह्मणों की आयोजकों के निजी सुरक्षा गार्ड्स के साथ मारपीट हुई, जिसमें लखीमपुर के रहने वाले ब्राह्मण प्रिंस शुक्ला भी जख्मी हो गए। इनके अलावा तकरीबन दो दर्जन अन्य ब्राह्मणों को भी चोट लगी है।

फायरिंग और मारपीट के विरोध में ब्राह्मणों ने यज्ञशाला से बाहर निकलकर तोड़फोड़ एवं पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान यज्ञशाला का मुख्य द्वार तोड़ने के साथ डंडे एवं पत्थरों से सड़क पर लगे बैनर होर्डिंग फाड़ दिए गए। फिर ब्राह्मणों ने थीम पार्क के बाहर कुरुक्षेत्र- कैथल रोड पर जाम लगा दिया और वहां से होकर गुजरने वाली गाड़ियों को जबरदस्ती रोकना शुरू कर दिया।


बवाल मचने का पता चलते ही मौके पर पहुंची कुरुक्षेत्र पुलिस ने हंगामा काट रहे ब्राह्मणों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माने तो पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज करते हुए हंगामा कर रहे ब्राह्मणों को वहां से खदेड दिया।

फिलहाल पुलिस ने ब्राह्मणों को सड़क से हटा दिया है और शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया है। फायरिंग और मारपीट की घटना से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। बताया जा रहा है कि महायज्ञ में शामिल होने के लिए उज्जैन, बनारस, वृंदावन, लखनऊ लखीमपुर और दमोह से भी ब्राह्मण बुलाए गए हैं।

प्रदर्शन कर रहे ब्राह्मणों का कहना है कि आयोजकों द्वारा उन्हें लगातार बासी भोजन दिया जा रहा था, विरोध किए जाने पर पहले भी आयोजकों के बाउंसरों से उनकी बहस हुई थी। ब्राह्मणों ने आरोप लगाया है कि पहले दिन से ही बाबा के सुरक्षा गार्ड उन्हें किसी ना किसी बात को लेकर परेशान कर रहे थे, कभी किसी के साथ मारपीट कर देते थे और कोई घूमता हुआ दिखाई देता था तो उसे थप्पड़ या डंडा मार देते थे।

Next Story
epmty
epmty
Top