जामिया यूनिवर्सिटी में दीपोत्सव में बवाल- लात मार तोडे दीए- रंगोली...
नई दिल्ली। दीपावली के पंच दिवसीय पर्व को लेकर यूनिवर्सिटी के बंद होने से पहले जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के भीतर आयोजित किए गए दीपोत्सव कार्यक्रम में बड़ा बवाल खड़ा हो गया। इस दौरान एक पक्ष के स्टूडेंट ने जहां फिलिस्तीन के नारे लगाते हुए महिला स्टूडेंट को लेकर अभद्र टिप्पणियां की और लात मार कर सजाए गए दिए तोड़ दिए और रंगोली खराब कर दी। इस घटना में घायल हुए स्टूडेंट हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं।
बुधवार को डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया है कि राजधानी के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दीपावली की छुट्टियों को लेकर यूनिवर्सिटी के बंद होने से पहले मंगलवार की शाम दीपावली सेलिब्रेशन का कार्यक्रम स्टूडेंट की ओर से रखा गया था।
इसी दौरान हंगामा करते हुए पहुंचे स्टूडेंट के दूसरे गुट ने नारेबाजी करते हुए महिला स्टूडेंट की पोशाक को लेकर टिप्पणियां करनी शुरू कर दी, जिससे मामला झड़प के बाद मारपीट तक पहुंच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालातों को नियंत्रण में लेते हुए दोनों गुटों को अलग किया। बुधवार की सवेरे यूनिवर्सिटी में भारी पुलिस बल तैनात है।
सेलिब्रेशन कर रहे स्टूडेंट का कहना है कि बाहर से आए कुछ लोगों ने महिला छात्रों के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें लेकर अश्लील टिप्पणियां की। इस दौरान हुड़दंग काट रहे लोगों ने दिवाली कार्यक्रम को लेकर सजाए गए दिए लात मार कर तोड़ दिए और रंगोली खराब कर दी। इसके बाद गाड़ी चढ़ाकर जलाए गए दिए तोड़ दिए गए।
हंगामे का शिकार हुए स्टूडेंट का कहना है कि घटना के समय यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर के साथ कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम में बवाल काट रहे स्टूडेंट को रोकने की जरूरत नहीं उठाई और जब स्टूडेंट को चोट आई तब भी यूनिवर्सिटी प्रबंधन चुप्पी साधे रहा।