अजमेर बंद के दौरान बवाल- ई रिक्शा वाले को जडे थप्पड़- टेंपो आदि की..

अजमेर। बिजयनगर रेप एवं ब्लैकमेलिंग कांड के विरोध में हिंदूवादी संगठनों की ओर से बुलाए गए अजमेर बंद के दौरान बवाल हो गया। बाजार बंद कराने निकले लोगों ने रास्ते में कई जगह टेंपो एवं ई-रिक्शा के पहियों की हवा निकाल दी। एक जगह ई रिक्शा ड्राइवर के साथ तू तू मैं मैं हो गई। इसके बाद एक व्यक्ति ने ड्राइवर को तडातड कई चांटे जड़ दिए। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कराया।
शनिवार को हिंदूवादी संगठनों की ओर से बिजयनगर रेप एवं ब्लैकमेलिंग कांड के विरोध में बुलाएं गए बंद के दौरान आक्रोश रैली निकाली गई। कलेक्ट्रेट पहुंची आक्रोश रैली में बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए।

कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए कलेक्ट्रेट में लगाए गए बेरिकेट्स पर कार्य कर्ताओं ने चढ़कर जोरदार नारे बाजी की। सकल हिंदू समाज के आह्वान पर बुलाएं गए बंद के दौरान दरगाह बाजार में कुछ दुकानें खुली मिली थी। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की। इमरजेंसी सेवाओं पर बंद का कोई असर नहीं है।
उल्लेखनीय है कि 15 फरवरी को बिजयनगर थाने में एक नाबालिग की ओर से दर्ज कराए गए मामले के बाद एक और नाबालिग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था।
आरोप है कि यह लड़कियां प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही थी, कुछ आरोपी नाबालिग लड़कियों का रेप और अश्लील फोटो वीडियो बनाकर कुछ लोग ब्लैकमेलिंग कर रहे थे और उन्हें जबरन कलमा पढ़ने, रोजा रखने तथा धर्मानांतरण के लिए विवश किया जा रहा था। पुलिस ने पाक्सो एक्ट के अलावा अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।