अखिलेश राहुल की सभा में बवाल- पुलिस से धक्का मुक्की- लाठीचार्ज में...
प्रयागराज। कांग्रेस के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की संयुक्त रैली के दौरान हुए बवाल के तहत बेकाबू हुई भीड़ ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। मंच की तरफ बढ़ रही भीड़ ने रोके जाने पर पुलिस से धक्का मुक्की की। पुलिस ने जब लाठी चार्ज किया तो मौके पर भगदड़ जैसे हालात हो गए। इस दौरान कई लोग चोटिल हो गए।
रविवार को लोकसभा चुनाव के अंतर्गत गठबंधन की रैली का आयोजन किया गया था। कांग्रेस अध्यक्ष रहे राहुल गांधी एवं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की इस संयुक्त रैली में जैसे ही दोनों नेता मंच पर पहुंचे। वैसे ही बेकाबू हुए समर्थकों की भीड़ ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया और वह मंच की तरफ बढ़ने लगे।
इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस ने जब मंच की तरफ बढ़ रहे लोगों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस के साथ धक्का मुक्ति कर दी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जब लाठियां चलाई तो मौके पर भगदड़ जैसे हालात हो गए। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए हैं। हालात यहां तक हुए कि मंच पर बैठे अखिलेश यादव ने बेकाबू हुई भीड़ से शांत रहने की अपील की, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी और 15 मिनट तक बेकाबू भीड़ बवाल काटती रही।
अखिलेश यादव के साथ राहुल गांधी ने भी पब्लिक से शांत रहने की अपील की। बेकाबू हुई भीड़ को नियंत्रण में नहीं आते देख नाराज हुए अखिलेश यादव मंच से उतरकर जाने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद नेताओं ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन वह मंच के पीछे बने हेलीपैड की तरफ चल दिए। उनके साथ राहुल गांधी भी मंच से उतर आए। बाद में दोनों नेता रैली को संबोधित किए बगैर मंच को छोड़कर हेलीकॉप्टर में सवार होकर वहां से रवाना हो गए।