स्टूडेंट के मर्डर के बाद बवाल- बाजार हुए बंद- भीड़ ने किया पथराव
हरदोई। स्टूडेंट की हत्या कर दिए जाने से बुरी तरह से गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतरते हुए बाजार बंद कर दिए। मर्डर के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरोपियों के घर के बाहर तोड़फोड़ की गई। इस दौरान ईंट पत्थर बरसाए जाने से बाजार में भगदड़ मच गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा नेताओं की सहायता से प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत कराया है। मृतक एवं हत्यारोपियो के अलग-अलग समुदाय के होने की वजह से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते कई थानों की पुलिस को कस्बे में लगाया गया है।
हरदोई जनपद के पाली थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर के रहने वाले छात्र युवराज सिंह चौहान की नगर पंचायत के मोहल्ला इमाम चौक में बृहस्पतिवार की देर श्याम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी किशोर मौके से फरार हो गए।
शुक्रवार की सवेरे स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मौत का निवाला बने स्टूडेंट को श्रद्धांजलि दिए जाने का मैसेज वायरल हुआ था। जिसके चलते थाने के पीछे स्थित पंथवारी देवी मंदिर में सवेरे से ही लोग इकट्ठा होने लगे थे। तकरीबन 10:00 बजे जब श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए लोग मृतक किशोर के फोटो को हाथ में लेकर सड़क पर पैदल निकले तो युवाओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
श्रद्धांजलि जूलुस निकलता हुआ देखकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने भीड़ को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ युवकों ने पुलिस को चकमा देते हुए बाजार में दुकान बंद कराने के लिए उनके शटर पर ईंट पत्थर चलाने शुरू कर दिए। पथराव होते ही मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई और दुकानदारों ने देखते ही देखे अपनी दुकान बंद कर दी । इस दौरान निर्माणाधीन पुलिस चौकी के पास धरना देने का प्रयास किया गया, जिसके चलते प्रदर्शनकारियों ने एक चौपाइयां गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। ईंट पत्थर चलने के दौरान एक युवक के सिर में जब पत्थर लगा तो वह लहू लुहान हो गया।
मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी मार्तंड प्रताप तथा सीओ अनुज मिश्रा भारी पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी ने माइक के माध्यम से अनाउंस करते हुए तोड़फोड़ कर रही भीड़ को समझाया। एसडीएम अरुण श्रीवास्तव तथा सीओ ने भी स्टूडेंट के मर्डर के सिलसिले में जल्द कार्यवाही का भरोसा देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। तकरीबन आधे घंटे तक बवाल काटने के बाद लोग शांत हुए हैं।