कार एवं बाईक की टक्कर के बाद बवाल- बीच बचाव कराने वाले की भी..

कार एवं बाईक की टक्कर के बाद बवाल- बीच बचाव कराने वाले की भी..

लखनऊ। कार और बाइक की टक्कर होने के बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया। बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग और उसके बेटे की पिटाई कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे बुजुर्ग के साथ भी मारपीट की गई। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।

रविवार को हुई मारपीट की घटना के अंतर्गत महानगर के ओल्ड हैदराबाद से होते हुए बुजुर्ग अपने बेटे के साथ कार में सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में बाइक पर जा रहे लड़कों की गाड़ी से कार की मामूली सी टक्कर हो गई।

बाइक सवार लड़कों ने कार रूकवाते हुए भीतर बैठे बुजुर्ग के बेटे के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी बीच बचाव कराने आए बुजुर्ग के साथ भी बेलगाम लड़कों द्वारा मारपीट की गई।

सरेराह मारपीट होने से मौके पर बुरी तरह से अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने सड़क पर हो रही मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही सक्रिय हुई पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top