राम मंदिर में श्री रामलला के दर्शन अवधि में हुआ बदलाव- अब पट....

अयोध्या। राम मंदिर में श्री रामलला के दर्शनों के समय अवधि में बदलाव करते हुए दोपहर में पट बंद रहने का समय घटा दिया गया है और दर्शन की समय अवधि बढ़ा दी गई है।
शुक्रवार को अयोध्या स्थित राम मंदिर में विराजमान श्री रामलला के दर्शन के समय में बदलाव करने का ऐलान किया गया है।
मंदिर प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि वर्ष 2025 के नए साल के पहले दिन नए साल और प्रतिष्ठा द्वादशी के आयोजन के तीनों दिन यानी 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक प्रभु श्री राम के मंदिर का दोपहर में पट बंद होने का समय घटा दिया गया है।
चारों दिन अब पट बंद रहने का समय केवल आधा घंटा रहेगा। अभी तक दोपहर 12:30 से लेकर 1:30 तक मंदिर के पट बंद रहते थे।
अब निर्धारित किए गए दिनों में एक बजे से ही दर्शन प्रारंभ हो जाएंगे। इसके अलावा प्रतिष्ठा द्वादशी के आयोजन वाले तीनों दिन शयन आरती के पास भी मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी नहीं किए जाएंगे।