चंद्रशेखर आजाद और पप्पू यादव ने बनाया प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सत्ता में भागीदारी के लिए किसी गठबंधन का दरवाजा खटखटाने की बजाय जन अधिकार पार्टी (जाप-लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी, एमके फैजी की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी और बीपीएल मातंग की बहुजन मुक्ति पार्टी के साथ आज नया प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) बनाने की घोषणा की और कहा कि 30 वर्ष का महापाप समाप्त करने के लिए यह गठबंधन बनाया है।
पप्पू यादव ने सोमवार को यहां पीडीए के गठन की घोषणा करते हुए यह गठबंधन 30 साल के महापाप को समाप्त करने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी बात राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से भी हो रही है। उनका भी इस गठबंधन में स्वागत है। दो दिनों में इस गठबंधन में और पार्टियां शामिल होंगी।
बिहार को बचाने के लिए,समाजिक न्याय की स्थापना के लिए, जातीय अत्याचार के खात्मे के लिए, वंचितो की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन की शुरूआत की गई है। जो भी पार्टियां संविधान की सुरक्षा के लिए हमारे साथ आना चाहती हैं हम उनका खुले दिल से स्वागत करते हैं। pic.twitter.com/5BV6B7ls5z
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) September 28, 2020
उन्होंने लोजपा और कांग्रेस को भी इस गठबंधन में शामिल होने का आमंत्रण दिया। जाप अध्यक्ष ने कहा कि दो दिनों के बाद गठबंधन के न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने की भी घोषणा की जाएगी। उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और महागठबंधन दोनों पर निशाना बनाते हुए कहा कि पीडीए के गठन से राज्य में 30 साल का यह महापाप अब खत्म होना चाहिए।