बन रहे किसान आंदोलन के आसार- इस दिन राजभवनों तक पैदल मार्च
नई दिल्ली। देश में अब एक बार फिर से किसान आंदोलन के आसार बन रहे हैं। 40 से भी ज्यादा देशभर के किसान संगठनों को मिलाकर बने संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आगामी 26 नवंबर को सभी राज्यों के भीतर किसानों के राजभवन तक पैदल मार्च का ऐलान किया गया है। एमएसपी के मुद्दे पर उधर सरदार वीएम सिंह ने भी अब किसानों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है।
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आगामी 26 नवंबर को ऐतिहासिक आंदोलन की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर देश के सभी राज्यों की राजधानी में किसानों का राजभवन तक पैदल मार्च करने का ऐलान किया है। विभिन्न राज्यों में इस पैदल मार्च को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसे लेकर किसान संगठनों की तैयारी बैठक भी आयोजित की जा रही हैं ।
इन बैठकों में राजभवन तक किए जाने वाले पैदल मार्च की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आगामी 14 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली में मोर्चे से जुड़े सभी संगठनों की बैठक आहूत की गई है।
उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर की तारीख वह दिन है जब केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि बिलों के मुद्दे पर किसान दिल्ली के चौतरफा बॉर्डर की घेराबंदी करते हुए धरने पर बैठ गए थे जो काफी दिनों तक चला था। इस दौरान हाइवे तक जाम कर दिए गए थे। बाद में केंद्र सरकार की ओर से इन कृषि बिलों को वापिस लेने का ऐलान किया गया था तो किसान बार्डर से उठने को तैयार हुए थे।