UP में चमत्कार के आसार- पहली बार गिर सकते हैं बिजली के इतने दाम

UP में चमत्कार के आसार- पहली बार गिर सकते हैं बिजली के इतने दाम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में चमत्कार होने के आसार बना रहे हैं। बिजली उपभोक्ताओं के लिए मिल रही राहत भरी खबर के मुताबिक बिजली पर वसूले जा रहे ईंधन अधिभार का शुल्क कम करने की तैयारी की जा रही है। जिसके तहत 18 पैसे से लेकर 69 पैसे प्रति यूनिट कमी करने का प्रस्ताव दिया गया है।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में बिजली के इतिहास में पहली बार उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर हाथ लगी है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की ओर से नियामक आयोग के सम्मुख दाखिल किए गए प्रथम तिमाही के प्रस्ताव में ईंधन अधिभार शुल्क में 18 पैसे से लेकर 69 पैसे प्रति यूनिट कमी करने का प्रस्ताव दिया गया है। प्रस्ताव के मंजूर होने के बाद बगैर मीटर वालों को हर महीने तकरीबन 50 रुपए 90 पैसे प्रति यूनिट फायदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

दरअसल उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की ओर से वर्ष 2023- 24 के लिए 30108 मिलियन यूनिट बिजली बेचने की दर से टैरिफ प्लान निर्धारित किया गया था। लेकिन उपभोक्ताओं को सिर्फ 29858 मिलियन यूनिट ही बिजली दी जा सकी है।


अब किए गए आकलन के दौरान विभाग का लाइन लॉस आदि कम करने पर उपभोक्ताओं द्वारा 26420 मिलियन खर्च की गई है।

ऐसे हालातो के बीच अब पावर कारपोरेशन ने वर्ष 2023- 24 की प्रथम तिमाही को लेकर विद्युत नियामक आयोग के समक्ष प्रस्ताव दाखिल किया है, जिसके अंतर्गत अप्रैल, मई और जून में उपभोक्ताओं से प्राप्त किए गए ईंधन अधिभार शुल्क को अगले तीन माह तक लौटाना होगा, जिसकी कुल कीमत 1055 करोड रुपए है।

ऐसे हालातो में उपभोक्ताओं को 18 पैसे से लेकर 69 पैसे प्रति यूनिट तक का लाभ मिलने जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top