चैंपियंस ट्रॉफी-टॉस का बॉस बने न्यूजीलैंड ने चुनी गेंदबाजी- जीत मिली..

चैंपियंस ट्रॉफी-टॉस का बॉस बने न्यूजीलैंड ने चुनी गेंदबाजी- जीत मिली..

रावलपिंडी। चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 के छठे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में अगर कीवी टीम को जीत मिली तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो जाएगा।

सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 का छठा मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। सिक्के की उछाल पर जीत हासिल करने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश के मुकाबले पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

अपराह्न ढाई बजे से शुरू होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के इस छठे मुकाबले में अगर न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के ऊपर जीत हासिल करती है तो चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजक पाकिस्तान टूर्नामेंट से आज पूरी तरह से बाहर हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में हुए चैंपियन ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड को हराते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था और बांग्लादेश में न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करने के बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top