चेन स्नेचर को एनकाउंटर में लगी पुलिस की गोली- लंगड़ा हुए बदमाश को...

गाजियाबाद। चेकिंग कर रही पुलिस पर रुकने का इशारा करने के बाद गोली चलाकर भाग रहे बदमाश को पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में चलाई गई गोली पैर में लग गई है। गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान थाना लोनी क्षेत्र के रहने वाले चेन स्नेचर के रूप में की गई है।
बुधवार को डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया है कि जनपद की थाना साहिबाबाद पुलिस रेलवे स्टेशन कट के पास गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार रेलवे अंडरपास की तरफ से आया।
पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस की टीम पर गोली चलाते हुए मौके से भागने लगा। खुद को किसी तरह बचाने के बाद जवाबी मोर्चा संभालने वाली पुलिस ने जब गोली चलाई तो वह भाग रहे बाइक सवार के पैर में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान थाना लोनी क्षेत्र के बंद फाटक इलाके के रहने वाले सुमित उर्फ भूरी के रूप में हुई है।
डीसीपी ने बताया है कि चेन स्नेचर के रूप में पुलिस को बदमाश की पिछले काफी दिनों से तलाश थी, घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।