प्रतियोगिता में विजयी हुए छात्र-छात्राओं को मिले प्रशस्ति पत्र
मुजफ्फरनगर। स्थानीय एस0 डी0 कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी, जानसठ रोड, मुजफ्फरनगर में सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा टैक्निकल क्विज व प्रश्नोत्तरी समाधान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विभागध्यक्ष अतुल कुमार व वरिष्ठ शिक्षक अंकित गर्ग ने क्विज व प्रश्नोत्तरी समाधान की रूप रेखा प्रस्तुत की। अंकित गर्ग ने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग में पाँच अध्ययतन् टैैक्नोलोजिस को प्रमुख विषय के रूप में चुना गया है जैसे-सर्वे उपकरणों व सर्वे तकनीक का आटोमेशन, रिप्लेसमेन्ट ऑफ ब्रिक्स, रिपलेसमेन्ट इन रोड कन्सट्रक्सन मेटिरियल व रिसाईकलिंग ऑफ पाॅिलथीन व प्लास्टिक आदि।
इस अवसर पर सस्थान के अधिशासी निदेशक प्रो0 (डा0) एस0 एन0 चौहान ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता के टिप्स देते हुये बताया कि छात्र-छात्राओं को नियमित पठन-पाठन के साथ-साथ कम्यूनिकेशन स्क्लि, बिहेवियर, ड्रेस कोड, अध्ययतन्तकनीकी, सांस्कृतिक व समसामयिक विषयों को पढ़ना व सिखना चाहिये। ज्ञान ही व्यक्ति की सबसे बड़ी पूँजी है। भारतीय ज्ञान परम्परा में कहा गया है कि ''ज्ञानम् परम् निधानम्'' साथ ही हमारा ज्ञान व्यवहारिक भी होना चाहिये। उन्होने कहा कि ज्ञान के छः आयाम होते हैं प्रथम-याद रखना, दूसरा-समझना, तीसरा-प्रयोग करना, चौथा-विश्लेषण करना, पाँचवा-मूल्यांकन और छठवां-सृजन। अतः छात्र-छात्राओं को ज्ञानोन्मुखी होना चाहिये। प्रो0 चौहान ने सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को संविधान दिवस की शुभकामनाऐं भी दी।
प्रतियोगिता मेें विजयी छात्र-छात्राओं सागर, उवर्शी, कृतिका, उज्जवल, अभिषेक, अब्दुस, अपर्ण को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरूण सिंह, अनुज कटारिया, रिशभ भारद्वाज व सचिन कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।