केन्द्रीय सुरक्षा बल ने इन जगहों पर बनाए दो एफओबी

केन्द्रीय सुरक्षा बल ने इन जगहों पर बनाए दो एफओबी

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर में केन्द्रीय सुरक्षा बल ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के दूरस्थ नक्सली हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तीन नए फारवर्ड आपरेटिंग बेस (एफओबी) स्थापित किए हैं।

छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों में एक- एक एफ ओबी बनाया गया है। केन्द्रीय सुरक्षा बल के प्रवक्ता के अनुसार ये एफओबी आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के लिए एक आधार के रूप में काम करेंगे। छत्तीसगढ़ में एफओबी सुकमा में चिंतागुफा थाना क्षेत्र के दुब्बकोंटा में और बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र में नंबी में स्थित है। दोनों क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ हुआ करते थे। आंतरिक क्षेत्रों में इन एफओबी की स्थापना से सुरक्षा बलों को मदद मिलेगी। ये नक्सलियों के खिलाफ उनके ठिकानों के करीब आक्रामक अभियानों को अंजाम देने के लिए लांच पैड के रूप में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की मौजूदगी नक्सलियों को बाहर करेगी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2018 की तुलना में नक्सली हिंसा की घटनाओं में 39 प्रतिशत की कमी आई है।

Next Story
epmty
epmty
Top