डग्गामार वाहनों को लेकर सड़क पर उतरे CCU के छात्र- RTO दफ्तर पर हंगामा

डग्गामार वाहनों को लेकर सड़क पर उतरे CCU के छात्र- RTO दफ्तर पर हंगामा

मेरठ। सड़कों पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे डग्गामार वाहनों के साथ ओवरलोड स्कूली बसों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर उतरे सीसीयू के छात्रों ने आरटीओ के दफ्तर में जमकर हंगामा काटा।

शनिवार को हापुड़ रोड स्थित आरटीओ दफ्तर उस समय हंगामा का मैदान बन गया, जब चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनीत चपराना की अगुवाई में अनेको छात्र आरटीओ दफ्तर पहुंचकर हंगामा करने लगे।

कार्यालय के बाहर हंगामा होते देखकर आश्चर्य चकित रह गए आरटीओ ने हंगामा कर रहे छात्रों को दफ्तर में बुलाया और उनसे बातचीत कर उनकी समस्याएं ज्ञात की। इस दौरान छात्रों ने कहा की सड़कों पर काल बनकर दौड़ रहे डग्गामार वाहनों की वजह से जनता का चलना मुश्किल हो रहा है। डग्गामार वाहनों के अलावा ओवरलोड चलने वाली स्कूल बसें भी दुर्घटनाओं को बुलवा दे रही है।

इस साल महानगर में तकरीबन आधा दर्जन हादसे ओवरलोड स्कूल बसों की वजह से हुए हैं। लेकिन पुलिस और प्रशासन ओवरलोड चलने वाले स्कूली वाहनों पर रोक लगाने में असफल रहा है। शहर और देहात में चल रही स्कूली बसों में फर्स्ट एड बॉक्स, पीने का पानी, जीपीआरएस और सीसीटीवी कैमरे तथा अन्य सुविधाएं मौजूद नहीं है।

विनीत चपराना ने कहा कि अनफिट एवं ओवरलोड वाहनों के माध्यम से बच्चों को स्कूल से घर और घर से स्कूल में लाया ले जाया जा रहा है। टेंपो, मैजिक, वैन, तथा तमाम छोटे बड़े वाहन स्कूल वैन के नाम पर बच्चों को लाने ले जाने में लगाए गए हैं। छात्रों ने हिदायत दी कि यदि जल्द ही डग्गामार वाहनों के साथ ओवरलोड चलने वाली स्कूली बसों पर लगाम लग नहीं लगाई गई तो छात्र आरटीओ पर तालाबंदी करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top