CCTV ने खोला राज- डेढ़ घंटे तक मरीज को छोड़ डॉक्टर फोन पर करता रहा बात

CCTV ने खोला राज- डेढ़ घंटे तक मरीज को छोड़ डॉक्टर फोन पर करता रहा बात

मुरादाबाद। चिलचिलाती धूप और तन झुलसाती गर्मी की मार को सहते हुए अस्पताल पहुंचे मरीजों की तरफ कोई ध्यान नहीं देते हुए डॉक्टर तकरीबन डेढ़ घंटे तक किसी से बातचीत करता रहा। इस दौरान मरीज बुरी तरह से परेशान होते रहे। मगर वह फोन पर बात करने में मस्त रहा। डॉक्टर की जब बात खत्म हुई तो तीसरी आंख के जरिए डॉक्टर के मोबाइल प्रेम को देख रही सीएमएस ने डॉक्टर को नसीहत देते हुए आइंदा से मरीजों को परेशान नहीं करने की हिदायत दी।

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गठित किए गए स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल स्थापित करते हुए उनमें डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है।

महंगे डॉक्टर एवं महंगी दवाई से परेशान गांव देहात के लोग सरकारी अस्पतालों में पहुंचते हैं। लेकिन भारी भरकम तनख्वाह एवं दवाइयां डकारने वाले डॉक्टरों को अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की कोई परवाह नहीं रहती है।

इसका खुलासा तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे के जरिए उस समय हुआ, जब मुरादाबाद के मंडल स्तरीय जिला अस्पताल की ओपीडी में तैनात डॉक्टर लगातार डेढ़ घंटे तक फोन पर बात करता रहा। मरीजों के परेशान हो जाने के हालात को सीसीटीवी कैमरे ने अपने भीतर दर्ज किया।

डॉक्टर की फोन कॉल खत्म होने के बाद सीएमएस डॉक्टर संगीता गुप्ता की फोन कॉल चिकित्सक के पास पहुंची। सीएमएस ने डॉक्टर के फोन प्रेम को लेकर उसे कड़ी लताड लगाई और आइंदा के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए मरीजों को परेशान नहीं करने की सख्त नसीहत दी।

Next Story
epmty
epmty
Top