होमवर्क के साथ CBI का स्क्रैप कारोबारी के घर छापा- सींग हुए बरामद

होमवर्क के साथ CBI का स्क्रैप कारोबारी के घर छापा- सींग हुए बरामद

मेरठ। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई द्वारा स्क्रैप कारोबारी के घर पर की गई छापामार कार्यवाही में छानबीन के दौरान सांभर के सींग बरामद किए गए हैं। छापामारी करने वाली सीबीआई की टीम स्क्रैप कारोबारी के घर से कुछ दस्तावेज भी बरामद करके अपने साथ ले गई है। वन विभाग की टीम की ओर से अब स्क्रैप कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

जनपद मेरठ के सैफपुर करमचंदपुर में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा स्क्रैप कारोबारी फारूक के आवास पर की गई छापामार कार्यवाही में सांभर के सींग बरामद किए गए हैं। सांभर के तीन सींगों के अलावा सीबीआई की छापामार कार्यवाही में कुछ स्टांप पेपर एवं मुहर भी बरामद की गई है। छापामार कार्यवाही करने वाली सीबीआई की टीम ने पूरे होमवर्क के साथ रेड की इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।

जानकारी मिल रही है कि सीबीआई की टीम ने पहले फारूक के पास फोन करके संपर्क किया था, लेकिन फारूक को कुछ शक हो गया, इसके बाद वह मोबाइल को बंद करके अपने घर से कूच कर गया।

सीबीआई की टीम को स्क्रैप कारोबारी के घर से सांभर के तीन सींगों के अलावा कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिन्हें सीबीआई की टीम अपने साथ ले गई है। स्क्रैप कारोबारी के घर से बरामद हुए सांभर के सीन क्षेत्रीय वन दफ्तर के रेंजर को सौंप दिए गए हैं। अब वन विभाग संबंधित स्क्रैप कारोबारी के खिलाफ मुकदमा कायम करने की तैयारी कर रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top