CBI का NHAI दफ्तर पर छापा- घूसखोर इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

CBI का NHAI दफ्तर पर छापा- घूसखोर इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

गोरखपुर। सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दफ्तर पर छापामार कार्यवाही करते हुए मैनेजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एनएचएआई मैनेजर के साथ एक अन्य भी सीबीआई द्वारा इस दौरान अरेस्ट किया गया है।

बृहस्पतिवार को सीबीआई की ओर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मैनेजर वीरेंद्र सिंह के साथ एक अन्य को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

कुशीनगर के रहने वाले धनंजय राय ने एनएचएआई के मैनेजर वीरेंद्र सिंह पर पेट्रोल पंप की एनओसी के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए सीबीआई के पास मामले को लेकर शिकायत की थी।

धनंजय राय की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीबीआई ने गोरखपुर पहुंचकर मैनेजर को पकड़ने की योजना तैयार की, जिसके चलते धनंजय राय को मांगी गई डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत देने के लिए मैनेजर के पास भेजा गया।

जैसे ही मैनेजर धनंजय राय द्वारा दिए गए रूपयों को अपने पास सहेजकर रख रहा था, ठीक उसी समय पहले से फिल्डिंग सजायें बैठी सीबीआई ने उसे रिश्वत के रूपयों के साथ रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया। पुलिस पीसी एक्ट 1988 के अंतर्गत मैनेजर वीरेंद्र सिंह के साथ एक अन्य को भी अपने साथ ले गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top